• Viral Kachori Boy
आप लोगों ने सोशल मीडिया पर खासकर Instagram और Facebook पर इस बच्चे का ये Video तो ज़रूर देखा होगा जिसमे ये बच्चा कचोड़ी बेंच रहा है।
• Kachori Boy Address | Age | Family

ये Video गुजरात के अहमदाबाद के पास मणिनगर रेलवे स्टेशन के पास का है। Video में कचोड़ी बेचने वाला ये बच्चा अभी सिर्फ़ 14 साल का है और इसके परिवार के हालात ठीक नहीं है, तो अपनी फैमली की मदद और खर्चा चलाने के लिए ये बच्चा कचोड़ी बेंचा करता है।
इस बच्चे का ये वीडियो इंटरनेट तेज़ी Viral हो गया और देखते ही देखते हजारों लोग इसके पास कचोड़ी लेने के लिए इकट्ठा हो गए l
• Viral Kachori Boy Real Name & Address

इस Viral वीडियो के नीचे कमेंट में लोगों ने बताया कि इस बच्चे का नाम है “Tanmay Agarwal”और इसके फेमिली में हालात ठीक नहीं है।
5 साल पहले ये बच्चा ‘Lalita Green Lawns‘ नाम के स्कूल में पढ़ाई करता था ।
• Public Reaction On Kachori Boy
एक बंदे ने इस बच्चे के बारे में एक comment किया और बताया कि ये लड़का
खुद्दारी से काम कर रहा है और किसी के आगे हाथ नहीं फैला रहा है तो अब आप लोग इस बच्चे को पैसे के रुप में मदद करके अपाहिज ना बनाओ बल्कि इससे बेहतर है की आप इस बच्चे के रेगुलर ग्राहक बन जाओ।
• Kachori Boy Help Number
और आपको बता दें दोस्तों अभी इस बच्चे का कोई भी Real Number नहीं पता है तो ऐसे में कुछ लोग इस मौके का फायदा उठाकर आप लोगों से बोलेंगे की इस Number पर Paytm , G Pay , करके इस बच्चे की मदद करो ।
तो आप लोग इस तरह के Froud से बचकर रहना और बहुत ही सोच समझकर पैसे को मदद के लिए Transfer करना।

दोस्तों इस बच्चे की Viral Video देखकर आप को कैसा महसूस हुआ था नीचे कमेंट करके आपनी राय हमें ज़रूर बताना।