Hello Friends मै हूं BilZain और स्वागत है आपका हमारे इस Blog में आज हम बात करेंगे सोशल मीडिया स्टार मुस्कान सिद्दिकी के बारे में मुस्कान आज के टाइम पर सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं और हर कोई बंदा मुस्कान के लुक्स का दीवाना हैं मुस्कान की cuetneess और लुक्स की बात ही Different हैं और इसी वजह से मुस्कान कई लड़कों का Crush बन चुकी हैं और यहां तक कि मेरे Cousin Brother भी मुस्कान को अपना क्रश मानते हैं और उनके दीवाने हो गए हैं

• Muskan Siddiqui Biography | Age | Family
मुस्कान सिद्दीकी और मेहक सिद्दिकी दोनो ही सगी बहनें है कुछ लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज रहते है
तो मै आपको बता दूं कि मुस्कान बड़ी हैं और महक मुस्कान से एक साल छोटी हैं । मुस्कान की उम्र इस टाइम पर 19 साल हैं
• Muskan Siddiqui Family
अगर हम बात करे मुस्कान की फैमली के बारे में तो ये एक मुस्लिम फैमिली से बिलॉन्ग करती है और ये मुस्कान के Parents हैं

• Muskan Siddiqui Life Story
मुस्कान के सोशल मीडिया के सफर के बारे में बात करे तो उनका ये सफर बहुत ही कठिन रहा है क्योंकि मुस्कान ने शुरुआत में tiktok पर videos बनान शुरु किया था और उस टाइम पर उनके पास खुद का फोन भी नही था वो अपने friend के mobile पर videos बनाया करती थी और जब मुस्कान के रिश्तेदार और पड़ोसी उनकी videos को देखते थे तो उन्हें नफ़रत करते थे यहां तक कि मुस्कान के पापा से कहते थे कि तुम्हारी लड़की इधर उधर घूमती है और फालतू के videos बनाती हैं।
ये सब सुनकर मुस्कान की फैमली को अच्छा नहीं लगता था लेकिन वे ये भी जानते थे कि उनकी बेटी एक दिन उनका नाम रोशन जरूर करेंगे और दुनिया की बातो को नजरंदाज करते हुए मुस्कान के mom dad ने उन्हें सपोर्ट किया और आज मुस्कान कामयाबी के असमानो को छूती हुई नजर आती हैं
• Muskan Siddiqui Success
आपको बता दें कि मुस्कान के Tiktok पर 1 million फॉलोअर्स थे और आज Instagram पे इनके 2M followers हैं और जब इनके instagram पर जाकर चेक करोगे तो हो सकता है कि ये followers
3M complete कर चुके हों
• Muskan Siddiqui Boyfriend | Friends
अभी हाल ही में मुस्कान अपने दोस्त Beauty Khan , Sona Dey , Mukul Gain और Arbaz Malik se मिलकर आई हैं
• Muskan Siddiqui Bike
मुस्कान जब अपनी बाइक duke पर ride करते हुए video बनाती हैं तो लोगो को उनकी ये वीडियो बेहद पसंद आती हैं वैसे guys आप लोगों को मुस्कान की कौन सी style वाली Videos पसंद आती हैं नीचे comment करके अपनी राय हमें ज़रूर बताना
MUSKAN IS MY FAV. ALL TIME