Guru Randhawa Real | Biography | Family | Lifestyle in Hindiपिछले कुछ सालों से देश में पंजाबी गानों का क्रेज बहुत बढ़ चुका है जिसका क्रेडिट बेशक पंजाबी सिंगर की कड़ी मेहनत को जाता है और उन्हीं में से एक है आज के फेमस पॉपुलर सिंगर गुरु रंधावा और जिन्होंने सिर्फ मात्र 5 साल के अंदर केवल भारत में नहीं बल्कि दुनिया भर में अपनी सिंगिंग से छाप छोड़ चुके है । गुरु रंधावा के आज लाखों-करोड़ों फैन है पर क्या आप जानते हैं उनका असली नाम गुरु रंधावा नहीं बल्कि Gursharanjot Singh Randhawa है?
लोगों के बीच गुरु रंधावा के नाम से मशहूर हो चुके Gursharanjot Singh Randhawa आज भारत की सबसे पॉपुलर सिंगर में से एक है गुरु रंधावा भारत में इतने मशहूर हैं कि उन्होंने अब तक जितने भी गाने गाए हैं वो लोगों द्वारा काफी पसंद किए गए हैं और सारे के सारे गाने हिट हैं
Guru Randhawa LifeStory | Wiki | Family | In Hindiदोस्तों आज की इस वीडियो में हम जानेंगे कैसे छोटे से गांव का यह आम लड़का ऊँचाइयों के सारे आयामों को पार करके इस मुकाम पर पहुंचा है और साथ यह भी जानेंगे कि क्यों वह शुरुआत में सिंगर नहीं बनना चाहते थे और साथ ही यह भी जानेंगे कि कैसे गुरु रंधावा की सफलता में फेमस रैपर बोहेमिया का भी हाथ रहा !
Guru Randhawa Home | Village | Family | Lifestyle in Hindiदोस्तों इस कहानी की शुरुआत होती है 30 अगस्त 1991 में जब गुरदासपुर के नूरपुर गांव में गुरु रंधावा का जन्म हुआ था।
गुरु रंधावा को शुरू से ही TV पर गाने सुनने का बहुत शौक था और वह जब तीसरी क्लास में थे तो स्कूल के एक सिंगिंग कंपटीशन मैं उन्होंने बहुत सारे गाने गाए थे और इस कंपटीशन में वो तीसरे स्थान पर रहे थे
Guru Randhawa Education | School | Biography in HindiGuru Randhawa ने शुरुआती पढ़ाई गुरदासपुर के एक स्कूल से की और फिर 12th की पढ़ाई कंप्लीट होने के बाद वह दिल्ली आ गए और यहीं से उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी पूरी कर ली।
Guru Randhawa Struggle Story in Hindiअगुरु रंधावा ने seventh क्लास से ही गाने लिखना शुरु कर दिया था इसलिए कॉलेज खत्म होने तक उन्होंने बहुत सारे गाने लिखकर कंप्लीट कर लिए थे लेकिन परेशानी यह थी कि उन गानों को लोगों तक कैसे पहुंचाया जाए यहां पर जरूरत थी किसी बड़े म्यूजिक बैनर के साथ समझौता करने की जिसके ज़रिए गुरू को अपने गाने आगे बढ़ाने थे।
गुरू Music Industry में नए थे इसलिए कोई भी Company गुरु के गाने को रिलीज़ करके Risk उठाना नहीं चाहती थी , इसके बाद एक दिन ऐसा आया कि उनकी मेहनत सफल हुई, जब स्पीड रिकॉर्ड के साथ उनका पहला गाना “ chadd gayi” release हुआ।
लेकिन यह गाना उतना ज्यादा फेमस नहीं हो सका और फिर आगे चलकर 17 नवंबर 2013 को उनकी पहली एलबम रिलीज हुई जिसका नाम था “ पेज one”
लेकिन गुरू को असली पहचान उनके हिट हुए गाने patola से मिली इस गाने को गुरू ने फेमस रैपर बोहेमिया के साथ गाया था।
इस गाने के बाद तो मानो गुरु रंधावा रातों रात स्टार बन गए यह गाना उनके करियर का सबसे महत्वपूर्ण गाना था इस गाने के बाद से गुरु रंधावा के लाखों फैन हो गए और उसके बाद उन्होंने कई सारे गाने गाय जैसे कि “tu meri rani” और Millind Gaba के साथ Yar Mod Do
″high rated gabru ” और lahore” इन सब गानों ने भी उतना ही धमाल मचाया।
Guru Randhawa First Song | Popular Songs | Hit Songsउनका अब तक का सबसे लोकप्रिय गाना “high rated gabru ” है ये गाना अब तक 1B Views cross kr chuka hai
इन्हीं गानों की वजह से पंजाब के एक छोटे से गांव से आए गुरु रंधावा केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोगों में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे अब उनकी डिमांड बॉलीवुड मैं भी काफी बढ़ती जा रही है
![]() बॉलीवुड में उनका डेब्यू हिंदी मीडियम से हुआ जिसमें उन्होंने तेनु सूट सूट कर दा नाम का गाना गाया था और इन सबके अलावा IPL की 2017 ओपनिंग सेरेमनी में भी पर-फॉर्म किया था
Guru Randhawa Interview | Story Hard Work |
गुरू ने शरुआत में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह शुरुआत में सिंगर नहीं क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन किसी कारणवश बाद में उन्हें सिंगिंग ज्यादा अच्छी लगने लगी और उन्होंने सिंगर बनने का फैसला किया और साथ में खाने में दाल चावल बहुत पसंद करते हैं
Guru का latest Gaana है Dance Meri Rani जो 2 हफ्ते पहले ही रिलीज हुआ है और इस गाने ने अब तक 50m views हासिल कर लिए हैं
बात करें गुरू के Instagram की तक गुरू के Instagram पर 30M followers पूरे हो चूके हैं।
Watch This Video
https://www.youtube.com/watch?v=MUqjbh6EPN8
दोस्तों आप लोगों को Guru के गाने कैसे लगते हैं Commet Box में आपनी राय हमें ज़रूर बताएं।
|
|
