Amarjeet Jaikar Indian Idol Biography in Hindi, Girlfriend, Family, Income

Amarjeet JAikar Biography in Hndi

दोस्तो, आज हम आपको बताएंगे की कैसे एक बिहार का लड़का रातों रात Superstar बन गया।
दोस्तो Social Media आज किसी जादू से कम नही है यहां कोई भी कभी भी viral हो जाता है और superstar बन जाता है, जी हां दोस्तो आज हम आपको एक ऐसे ही लड़के के बारे में बताएंगे जो बहुत ही ज्यादा गरीब और पिछड़े गांव से belong करता है और आज एक Superstar बन गया है।

Amarjeet Jaikar Indian Idol Biography | Age | Girlfriend


आज हम बिहार के लड़के की दुख भरी कहानी आप सभी को बताएंगे जिसका नाम AMARJEET JAIKAR है। AMARJEET रातों रात VIRAL हो गए और SUPERSTAR बन गए है। AMARJEET ने अपनी मीठी आवाज़ से अभी का दिल जीत लिया है, इसके साथ ही SINGER HIMESH RESHAMIYA इन्हे BREAK भी दे चुके है।
और Amarjeet का गाना “TERI ASHIQI NE MARA 2.0” SOCIAL MEDIA पे बहुत ही TRENDING में है I
एक time था जब लोग इन्हे पागल पागल कहते थे और आज यही पागल अपने जुनून और talent से बहुत famous हो चुका है ,लोग जो इन्हे पागल कहते थे आज अमरजीत के साथ Selfie लेने के लिए बेताब रहते है

Amarjeet Jaikar Indian Idol Village | Biography| Girlfriend

अमरजीत का जन्म बिहार के समस्तीपुर के पथोरी गांव के बहुत ही गरीब family में 2003 में हुआ था। Amarjeet इस टाइम 20 साल के हैं और ये पिछड़ी जाति से Belong करते है इस वजह से भी गांव वाले इन्हे Respect नही देते थे और इनके परिवार को नीची नजरो से देखते थे।

Amarjeet Jaikar Indian Idol Parents| Biography | Networth

इनके परिवार में Mummy Papa और इनसे छोट दो बहन और भाई है। इनके पापा गांव में ही बाल काटने का काम करते है और ये भी अपने पापा के साथ काम करते थे और मुश्किल से 100-200 रूपये ही कमा पाते थे, जिसमें इनका घर का खर्चा भी मुश्किल से चल पाता था।

Amarjeet Jaikar Wikipedia | Biography in Hindi

Amarjeet Jaikar Parents Village


अगर अमरजीत की पढ़ाई की बात की जाए तो ये पड़ने में बहुत कमज़ोर है इनका पढ़ाई में भी दिल नही लगता है, इस साल ये B.A 1ST YEAR में हैं, और ये 10th में भी इक बार fail हो चुके है। इस वजह से भी गांव वाले इन्हे बहुत ताने मारते थे, और कहते थे की तू कुछ भी नही कर सकता है। लेकिन अमरजीत का बचपन से फिल्मों में गाना गाने का सपना था और इन्होंने लोगो की बातो पर ध्यान न देकर अपने गाने पे ध्यान दिया। ये अपने आस पास में होने वाले FUNCTIONS में भी Participate किया करते थे, इनके गाने को सुनकर लोग इनकी बहुत तारीफ किया करते थे। इसलिए इन्होंने गाना सीखना शुरू कर दिया इनके पहले गुरु का नाम था VIKKY BHAIYA जो इन्हे आज भी SUPPORT करते है।

Amarjeet Jaikar Biography in Hindi

सिर्फ 18 साल के उम्र में इन्होंने BIHAR IDOL का खिताब जीता है।
इसके बाद इन्होंने बिहार में होने वाले कई singing competitions में particpate किया और उसे जीता भी लेकिन इतना support मिलने के बावजूद भी इन्हे success नहीं मिल रही थी और न ही पैसे मिल रहे थे, इसीलिए इन्होंने 2020 में Youtube पे अपना एक चैनल बनाया और उसपे अपने गाने की विडियोज बनाकर डालने लगे लेकिन फिर भी इन्हे सफलता नहीं मिल रही थी लोग इन्हे ताने मारने लगे की ये क्या तू फालतू की videos बनाकर Youtube पर डालता है इससे तो अच्छा कुछ कम कर और पैसे कमा, यहां तक की इनकी mummy भी इनको मारती थी और कहती थी की तू ये गाना छोड़कर कुछ कर ले और पैसे कमा जिससे घर का खर्च चल सके, लेकिन इन्होंने किसी की नही सुनी और अपनी videos बनाकर डालते रहे।

Amarjeet Jaikar Song Download | Teri Ashiqui Ne Mara Amarjeet Jaikar

Amarjeet Jaikar Village and Home


अभी हाल ही में DIL DE DIYA SONG डाला जो बहुत VIRAL हुआ तभी नीतू चंद्रा नि इस गाने को Tweet किया और Sonu Nigam और Sonu Sood दोनो ने इनकी आवाज की बहुत ज्यादा तारीफ की ओर ये INDIAN IDoL में भी पहुंचे, यहां पर HIMESH RESHMIYA ने अपने ALBUM SONG “TERI ASHIKEE NE MARA” एल्बम सॉन्ग इनसे गवाया ,जो आज YouTube पे बहुत ही Trending में है। साथ ही इन्हे INDIAN IDOL के next season में बुलाया गया है।

Amarjeet Jaikar With Sonu Sood and Sonu Nigam

सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि अमरजीत जयकर को SONU SOOD की MOVIE “FATEH” में गाना गाने का मौका मिल रहा है। ये अपनी आवाज से रातों रात singer बन चुके है आज बहूत से बड़े बड़े singers इनके साथ काम करना चाह रहे है।
दोस्तों AMARJET ने अपने जुनून से ये साबित कर दिया की अगर आप के अंदर TALENT है तो आप कुछ भी कर सकते हो।

Amarjeet Jaikar Indian Idol Girlfriend | Age

Amarjeet Jaikar Girlfriend


तो चलिए अब इनकी GIRLFREIND के बारे बात करते है जो इनके गांव में ही इनके घर सर कुछ दूरी पर ही रहती है। अमरजीत उसे अपना बहुत अच्छा FRIEND बताते है और कहते हैं की उसने मुझे बहुत SUPPORT किया है मेरी सक्सेस के पीछे इनके GF का ही हाथ है। अमरजीत कहते है के जब मुझे सक्सेस नही मिल रही थी तब उसी नि मुझे MOTIVATE किया था और उसी नि Toutube पे VIDEOS डालने का SUGGETION दिया था।